यूपी में कल प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने कहा है कि मानसून मंगलवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में प्रवेश करेगा। सोमवार को एएनआइ से बात करते हुए मौसम विभाग के उप निदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि मानसून 24-25 जून तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को कवर करेगा। उन्होंने बताया कि यह 23 जून को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में प्रवेश करेगा। 24-25 जून तक इन इलाकों में मानसून छा जाएगा। इससे पहले मौसम विभाग ने 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून के आगमन की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने इस साल अपने पूर्वानुमान में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है। इस बीच, सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से बारिश के साथ-साथ आंधी चल रही है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है।




 



पांच दिनों तक यहां हो सकती है भारी बारिश


वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिन तक बिहार, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24-26 जून के दौरान बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22-26 जून के दौरान भारी बारिश हो सकती है। 22-26 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है


बिहार में तेज बारिश का अलर्ट


बिहार में 24-26 जून तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां पिछले दो दिनों में 108 मिलीमीटर बारिश हुई है। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। पटना में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। पटना के साथ-साथ मोतिहारी, गया, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई और जिलों में आज बारिश हो सकती है।


दिल्‍ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


बारिश की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते रोज बारिश होने का अनुमान लगाया है। दो-तीन दिन में मॉनसून आ ही जाएगा फिर तो बारिश और तेज हवाओं का एक लंबा सिलसिला शुरू होगा। इस दौरान दिल्‍ली का अधिकतम पारा गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं मिनिमम टेम्‍प्रेचर के 24-25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। 25-26 जून के बाद से तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश के आसार हैं।


पंजाब हरियाणा में अब भी गर्मी से बुरा हाल


दिल्‍ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में भी नॉर्मल टेम्‍प्रेचर दज किया गया। हरियाणा में नारनौल का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्‍यादा 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पंजाब के अमृतसर में 39 डिग्री, लुधियाना में 38.1 और पटियाला में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा जो नॉर्मल से एक डिग्री कम है। राजस्थान में भी तेज गर्मी का दौर जारी है। श्रीगंगानगर में पारा 43.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राज्‍य के कई इलाकों में लू चल रही है।