अमेठी के गांवों में लगी स्मृति की ऑनलाइन चौपाल

अमेठी। आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम को कोरोना आपदा में भी कायम रखने के लिए  केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी ने नए अंदाज में सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के पांच गांवों में चौपाल लगाई। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अपनों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना और एक-एक कर सभी समस्या के समाधान की बात कही।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर सांसद बनी स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने व उनकी समस्या जानने के लिए आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की थी और अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समसयाओं को सुन। उनका निदान करती थी। कोरोना के चलते टूटा क्रम सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री ने फिर जोड़ने की कोशिश की गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के दरपीपुर, सहबाजपुर, बलभद्रपुर, मवई, दुल्लापुर खुर्द के लोगों की समस्याओं को सुना और एक-एक से बात कर उनकी पीड़ा को समझा और निदान कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में  प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।